ब्लॉक सभागर में सम्मेलन कर प्रधानों ने कराया ताकत का अहसास

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -कस्वे में गुरुवार को प्रधान संघ का सम्मेलन छोटेलाल राजपूत की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें जिले भर के प्रधान सहित ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के समस्त ग्रामों के प्रधानों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।सम्मेलन की जिम्मेदारी मुरारपुर के प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रधानपति एवं पूर्व प्रधान हारून खाँन की देख रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमें प्रधानों की प्रमुख मांगे हैं:-मानदेय कम से कम दस हज़ार होना चाहिए।विधायक व सांसद की भांति ही पेंशन प्रदान की जाए।किसी भी एडीओ व सचिव को उसके ग्रह विकास खंड में ना रखा जाए।ऐसे लोगों का तत्काल स्थानांतरण कर दिया जाए।सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि से कम से कम पांच हजार कि नगद आहरण की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।मनरेगा में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 40% धनराशि सामग्री पर खर्च करने की जो व्यवस्था पहले से उसे उसी नियमानुसार अमल में लाया जाए।प्रधान व सचिव के विरुद्ध शिकायत पर शिकायत फर्जी पाए जाने पर शिकायतकर्ता पर मानहानि की कार्रवाई की जाए।शिकायत की जांच के दौरान खरंजा नाली क्षतिग्रस्त पाए जाने पर कार्रवाई केवल सचिव व प्रधान को दोषी न माना जाए।ग्राम पंचायत में अचानक अकस्मात कार्य होने की स्थिति में ग्राम पंचायत को पांच हजार नगद निकाल कर खर्च कर का अधिकार दिया जाए।ब्लाक प्रमुख पति एवं जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव ने प्रधानों के सम्मेलन में कहा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लागू कर गाॅव को विकास पथ पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की है।भारत देश गाॅवों में बसता है इसलिए जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों के गाॅवों का भी विकास हो इसके लिए ग्राम प्रधानों की क्षमता में विकास करना बेहद जरूरी है।सम्मेलन में आए प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा ने कहा कि प्रधान पारदर्शिता से काम करें और किसी प्रधान का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में मांग की आने वाले नए सत्र में डोंगल को बंद करना चाहिए था।इस समय डोंगल बंद होने से हो रहे छोटे-छोटे विकास कार्यों में रुकावट आ गयी है।सम्मेलन में संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेमवीर सिंह व जिले भर से आए समस्त ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।सम्मेलन में बताया कि ग्राम स्वराज जागृति अभियान यात्रा सहारनपुर से चलकर 27 फरवरी को लखनऊ पहुंचेगी और दो फरबरी को यात्रा बरेली में आ रही है जिसमें सभी प्रधान शामिल होंगे।ब्लॉक कार्यालय पर यात्रा का स्वागत करेंगे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।