बैलढाना ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक की कियोस्क बैक में लोग हो रहे हैं परेशान

*दो माह से शून्य खाताधारकों को गुमराह कर रहा कियोस्क सचालक
भोपाल/दमोह/तेन्दूखेड़ा- केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ असल हकदार को नहीं मिल पा रहा है जिसे रसूखदार डकारने में लगे हुए हैं जिसके चलते गरीब लोगों को परेशान होना पड़ रहा है बैकों म़े भीड़ कम करने के उद्देश्य से तेन्दूखेड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अंचल में कियोस्क सेन्टर संचालित किये हैं जहां पर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं संबंधी शून्य बैलेंस खाते आसानी से खुलवा सके तो उपभोक्ताओं को बार बार बैकों की तरफ न भागना पड़े अधिकांश देखने में आ रहा है कि कियोस्क सेन्टरों पर भीड़भाड़ होने की स्थिति में इन्होंने अवैध धन उगाही शुरू कर दी है मामला दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बैलढाना ग्राम का है जहां पर लोगों को अब शून्य खाता खुलवाने के लिए 220 रुपए लगने लगे हैं और साथ ही 2 महीनों से ज्यादा समय होने के बाद भी खाताधारकों को आज तक उनका खाता नंबर नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में जब बात की गई तो उनका कहना था कि खाताधारकों को शून्य खाता खुलवाने में 100 रुपए लगते हैं वो भी खाताधारक के खाते में जमा रहते हैं और खाताधारक को खाता नंबर 8 से 10 दिन के अंदर मिल जाता है वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरदुआ के ग्राम में बैलढाना में कियोस्क सचालक की मनमानी चल रही है जिससे गरीब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां खाताधारकों को दो महीने से कियोस्क सचालक गुमराह कर रहा है और कियोस्क बैक के चक्कर लगवा रहा है।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।