बालिका शिक्षा ही समाज की रीढ़ः कई स्कूलों में निकाली गयी रैली

वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विकास खण्ड के कई प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई।जिसमें बच्चो व अभिभवकों ने चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया।
प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी पिण्डरा अशोक कुमार सिंह, ग्राम प्रधान टिकरी खुर्द ओमप्रकाश सिंह, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति दिनेश कुमार व अध्यक्ष माता समूह श्रीमती वन्दना पाण्डेय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान व स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहाकि गांव की माताओं का पूर्ण सहयोग है। बालिकाओं द्वारा विद्यालय का समस्त जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन का सुनकर सुखद महसूस होता है।रैली खण्ड शिक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान की अगुवाई में विद्यालय के सभी अध्यापकों, रसोइयों व माताओं तथा बच्चों के साथ-साथ टिकरी खुर्द , सैरा आदि बस्ती में घूमते हुये विद्यालय पर आई जहाँ उपस्थित माताओं को गुलाब का गुच्छ प्रदान कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस रैली में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह अध्यापक सिद्धनाथ, सुनील, प्रीति, वेद प्रकाश, रामाश्रय, निशा, संगीता व माताओं में उर्मिला, सरिता, धनसीरा, श्वेता तथा छेदी लाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
वही फ़ुलपुर, मंगारी,कटौना, धरसौना समेत अनेक प्राथमिक विद्यालयों में रैली निकाली गई।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।