बारिश नहीं होने से लीची के फल पर पड़ा असर: दोहरी मार झेल रहे हैं लीची के व्यवसायी

बिहार/मझौलिया- मझौलिया में अब मौसम के कहर का असर लीची के उत्पादन पर होने लगा है। लीची के बागवानी करने वाले व्यवसाय करने वाले जौकटिया नईडीह निवासी सीताराम साह,श्रवण साह, गौरी साह आदि ने बताया कि बारिश नही होने के कारण लीची में मिठास, गुदे की मात्रा नही बढ़ी है । तो तेज धूप से लीची की फसल में दाग धब्बा और कीड़ा लगने लगा है ।तो लॉक डाउन में भुखमरी की समस्या आ चुकी हैं । लगाया हुआ पूंजी भी नहीं निकल पा रहा है।वही बारिश नहीं होने के कारण मेहनत पर पानी फेरने के साथ काफी नुकसान हुआ है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।