बाड़मेर रेली में मोदी हुए निराश: भीड़ नही जुटा पाए मौजूदा 6 विधायक और केंद्रीय मंत्री व भावी उम्मीदवार

बाड़मेर/राजस्थान- प्रदेश की सबसे हॉट सीट बाड़मेर – जैसलमेर, बालोतरा लोकसभा पर आज हुई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा प्रदेश की सबसे फ्लॉप सभा साबित हुई जब पूरी तरह से नेताओं को पता था कि यहां के भाजपा प्रत्याशी चुनावी टक्कर में नही है फिर भी प्रदेश के मुखिया द्वारा तीन दिन तक दोनो जिलों में ठहरने से साफ संकेत मिल चुके थे लेकिन प्रत्याशी की इच्छा थी कि मोदी की रैली होगी तो यहाँ से मतदाताओं का कुछ माहौल बदलेगा लेकिन आज सूत्रों से पता चला कि आज दिन तक के इतिहास में सबसे फ्लॉप रैली साबित हुई कल ही अनुमान लग चुका था कि भीड़ नही जुट पाएगी तो टेंट में कुर्सियों लगाई गई और टोटल सिटिंग दस हजार कुर्सियां पांडाल में लगाई गई उसके बाद अन्य लोगो का कोई ऐसा हुजूम नही देखने का मिला अभी तक देखा जाए तो भाजपा ने अपना अंतिम बह्म अस्त्र हथियार भी इस्तेमाल कर दिया लेकिन रेस में पहुचना तो दूर तीसरे पायदान पर है।

सूत्रों से खबर मिली है कि मोदी को पहले ही ज्ञात हो चुका था लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं की जिद की वजह से ये सभा हुई थी। सुनने में आ रहा है कि भाजपा प्रत्याशी ने प्रदेश पदाधिकारियों को पूर्व में बताया था कि विधायक अपने अपने जगह पूर्ण समर्थन नही करवा रहे है तो विधायको ने दो टूक में यह भी कहा था कि लोकसभा प्रत्याशी की विधानसभा बायतु है यदि वह बायतु विधानसभा में बढ़त ले ले तो हम अपनी विधानसभाओं में आगे रखवा देंगे लेकिन वह कोई जवाब नही दे पाए तो प्रदेश पदाधिकारी भी समझ चुके थे लेकिन फिर भी जिद्द बड़ी होती है।

लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने बाड़मेर से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी की भाजपा में वापसी के दिन मीडिया में कहा था की भाजपा का विधानसभा प्रत्याशी ही कमजोर था बाड़मेर विधानसभा में ओर मेवाराम जेन को हराना जरूरी था जो कांग्रेस से उम्मीदवार थे इसलिए हमने दीपक कड़वासरा को वोट न देकर प्रियंका चौधरी आपकी ओर वोट शिफ्ट करवाये थे और मैने प्रधानमंत्री मोदी की रैली भी बाड़मेर में नही होने दी और बायतु में जानबूझकर करवाई लेकिन बायतु प्रत्याशी बाला राम चौधरी भी तीसरे नम्बर रहे तो आज आपको मोदी की रैली से साफ संकेत मिल चुके है कि आप किस स्थान पर हो तो अब आपको भी विधानसभा वाला मामला दोहराना चाहिए कांग्रेस को हराने का काम करना चाहिए ताकि आप कामयाब हो सकते है जैसे विधानसभा की तरह।

आज मंच से ही एक ऐसा इशारा हुआ कि पूरे तीनो जिलों में चर्चा का विषय बना एव सभी लोगो ने राहत की सांस ली कि हमे कोई नुकसान नही है उस इशारे ने ही सब कुछ माहौल बदल दिया मायूस चेहरे खिलने लगे चारो ओर खुशियां ही खुशियां नजर आ रही है और लोगो के मन की शका भी दूर हो गई।

आमजन में हर कोई यह कहता नजर आया कि भीड़ हो तो शिव विधायक और ” लक्की शब्द निर्दलीय ” उम्मीदवार रविन्द्र सिंह भाटी जैसी सरकारी समस्त एजेंसियों के आकलन ओर मीडिया के सर्वे में अभी तक रविन्द्र सिंह भाटी इस चुनाव में सबसे आगे है मात्र दो सप्ताह बाद होंगे लोकसभा चुनाव जनता ने इस बार मन बना लिया और इतिहास लिखने जा रहा है लेकिन परिणाम तो चार जून को ही आएंगे पता नही कौन बाजी मारेगा लेकिन फिलहाल निर्दलीय की और बढ़ती हुई नज़र आ रही है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।