बनारस पुलिस को फिर मिला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 25 फैंटम मोबाईल दस्ता

वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पी0बी0 रामाशास्त्री, द्वारा 25 नवगठित अत्याधुनिक फैण्टम मोबाइल्स को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस को समर्पित किया गया। 40 फैण्टम मोबाइल्स पूर्व से सम्पूर्ण शहर में संचालित की जा रही थी, जिसमें 25 मोबाइल्स की बृद्धि की गयी है।आधुनिक फैण्टम दस्ते के अन्तर्गत प्रत्येक बाइक पर कर्मियों को 9 एमएम पिस्टलए फ्लोरेसेट जैकेट,वायरलेस सेट, आधुनिक हथकड़ी, विशेष रूप से डिजायन हेलमेट, प्राथमिक चिकित्सा किट, उच्च शक्ति का टार्च, पेन.कैमरा रस्सी, कैरी बैग इत्यादि प्रदान किया गया है। सभी फैण्टम मोटर बाइको को आधुनिक हूटर व सायरन एवं डण्डे के साथ सुसज्जित किया गया है। इस दस्ते को पुलिस एवं अन्य विशेषज्ञो द्वारा 02 सप्ताह की ट्रेनिंग दी गई है, जिससे यह दस्ता किसी भी आकस्मिक स्थिति मे प्रथम प्रत्युतर के रूप में बेहतरीन सेवा प्रदान कर सके। आधुनिक फैण्टम पर प्रत्येक मोटर बाईक पर दो पुलिसकर्मी फ्लोरेसेंट जैकेट पहने व पेन कैमरा लगाये रहेंगे तथा एक छोटा लेबल लगा रहेगा जिस पर आप कैमरे की नजर में है लिखा होगा जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाने व हमलावरो की पहचान करने तथा अपराध की रोकथाम में मदद मिल सकेगी। इस अवसर पर बोलते हुए अपर पुलिस महानिदेशक,बनारस जोन, द्वारा उक्त फैण्टम मोबाइल के रिस्पांस टाइम में और सुधार करनें तथा जनता से अच्छा व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री आर0के0 भारद्वाज द्वारा यह अवगत् कराया गया कि उपरोक्त फैण्टम मोबाइल से जनता को बहुत राहत महसूस हुई है तथा अत्यन्त सकरे रास्तों में भी पुलिस तिब्रता से पहुॅच रही है। अत्याधुनिक संसाधन से सुसज्जित होने के कारण फैण्टम दस्ते में लगे कर्मचारियों का मनोबल उच्च रहता है तथा अपराधियों का पीछा कर उन्हे पकड़ने में तत्परता बनी रहती है। पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र वाराणसी श्री दीपक रतन द्वारा फैण्टम दस्ते की मोटर साइकिलों के अच्छे रख-रखाव तथा कर्मचारियों का टर्नआउट उच्च रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।