देव भूमि से दूर कर दिया शराब की दुर्गन्ध को

भोपा पुलिस ने भारी मात्रा में ज़हरीली शराब को बरामद कर तीन व्यक्तियों को पहुँचाया जेल

जनपद के पुलिस कप्तान अनन्त देव तिवारी के संकल्प को साकार करने में जुटी भोपा पुलिस ने शराब माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुवे महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुक्रताल से ज़हरीली शराब की दुर्गन्ध को दूर कर दिया है ।

पूर्व में गंगा खादर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा ज़हरीली को तैयार कर उसकी बिक्री शुक्रताल सहित आसपास के गाँवो में की जाती थी । ज़हरीली कच्ची शराब कहाँ कुछ माफियाओं को धन उपार्जन कराती थी वहीं नागरिकों के जीवन को तबाह कर उनके परिवारों को बर्बाद कर रही थी तथा कच्ची शराब की बिक्री से देव भूमि शुक्रताल की छवि को भी नुकसान पहुंचता था ।

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ये साबित कर दिखाया है कि अगर चालक निपुण हो तो गाड़ी सही दिशा में ही चलेगी ।।शातिर अपराधियों को उनके अन्जाम तक पहुंचाने वाले पुलिस कप्तान ने शराब माफियाओं को भी उनके असली ठिकाने तक पहुंचाने का भी मेप तैयार कर रखा है
अपने अधिकारी के आदेशों का पालन करने में जुटी भोपा पुलिस ने शुक्रताल से कच्ची शराब की दुर्गन्ध को दूर कर क्षेत्रवासियों की वाह वाह को लूटा है तथा पुलिस के सम्मान में इज़ाफ़ा किया है ।।।क्षेत्राधिकारी भोपा मोहम्मद रिज़वान के नेतृत्व में थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह व शुक्रताल चौकी इन्चार्ज उपनिरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कड़ी कार्यवाही से शराब माफियाओं के हौंसले पस्त हो चले हैं ताज़ा मामले में गुरुवार रात्रि कार्यकारी थाना प्रभारी लेखराज सिंह को मिली मुख़बिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुवे उपनिरीक्षक चन्द्रसैन सैनी ने अपनी टीम कॉन्स्टेबल 1243 सचिन कुमार कां.705 अनिल कुमार कां.582 दीपक कुमार के साथ ग्राम बिहारगढ़ के जंगल मे छापामारी कर कच्ची शराब की दो भट्टियों को पकड़ा जहां चार व्यक्ति कच्ची शराब तैयार कर उसमें यूरिया मिला रहे थे पुलिस ने कुलदीप पुत्र शीशा सिंह, मंजीत पुत्र आज़ाद ,सूरजभान पुत्र मंगलू निवासीगण ग्राम बिहारगढ़ को गिरफ़्तार कर लिया जबकि एक व्यक्ति प्रताप पुत्र शीशा सिंह मौके से फ़रार हो गया
पुलिस ने 200 लीटर ज़हरीली शराब को बरामद करते हुवे 2000 लीटर लहन को नष्ट किया तथा शराब बनाने के उपकरणों सहित 6kg यूरिया को बरामद किया है
आरोपियों के ख़िलाफ़ अपराध सँ.154/18 धारा 60(2)EX ACT व 272 ,273 IPC के तहत मुकदमा पंजिकृत कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया

रिपोर्ट -फिरोज अहमद रूङकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।