बदलते मौसम में होने बाले रोगों की रोकथाम के लिए हुई संगोष्ठी

सहारनपुर/ नागल – सहारनपुर में बदलते मौसम के कारण होने वाले रोगों की रोकथाम को लेकर स्थानीय अस्पताल में एक सँगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मास्टर विजेन्द्र चौधरी प्रमुख ब्लॉक नागल ने करते हुए बताया कि बरसात के मौसम में डायरिया ,मलेरिया बुखार आदि सँचारी रोग की रोकथाम के लिए आशा बहनें, आगँनवाडी , ए.एन.एम.बहनों का विशेष महत्व और योगदान रहता है इनके प्रयास से ही ब्लॉक नागल के गाँवो मे स्वास्थ्य दर अच्छी है आप लोगों को यदि किसी गाँव प्रधान, ग्रामपँचायत अधिकारी अथवा ब्लॉक के किसी भी कर्मचारियों का सहयोग चाहिए तो उसके लिए वह उनका सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि गांव स्वस्थ होगा तो समाज स्वस्थ होगा।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास पाल, सुनील चौधरी मनसब अली परवेज़, ओ.पी.जैन, शर्मिष्ठा देवी मिनाक्षी कुमारी, शैलजा देवी,डॉक्टर डाल सिंह,। डॉक्टर विपिन कुमार, चीफ फार्मासिस्ट ओपी परिदीमाल,मनीष कुमार कमल सिंह राणा मंसुँर अहमद आर एस सेंगर पकँज त्यागी उपस्थित रहे।

-सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।