बदमाशों ने चौकी इंचार्ज और सिपाही पर झोका फायर, एक सिपाही का फटा होंठ

बरेली। जिले मे डीजल चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मीरगंज के बाद अब बिथरी चैनपुर मे भी डीजल चोर गिरोह सक्रिय होने का मामला सामने आया है। गुरुवार को फरीदपुर नेशनल हाईवे पर रजऊ पुलिस चौकी के पास डीजल चोर गिरोह का अंदेशा होने पर चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने बदमाशों को टोका तो उसमे से एक ने फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली उसे लगी नही। इसके बाद सिपाही पर डंडे से हमला कर दिया। सिपाही का होंठ फट गया है। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रजऊ चौकी इंचार्ज गुड्डू सिंह और सिपाही अखिलेश सिंह दोनों गुरुवार की सुबह चार बजे पेट्रोल पंप के पास गश्त लगा रहे थे। इस दौरान बीजेपी नेता गुलशन आनंद के पेट्रोल पंप के पास बदमाशों की गाड़ी आ रही थी। पुलिस को खबर मिली थी कि बदमाश हाइवे किनारे खडे़ ट्रकों से डीजल चोरी करते है। सिपाही ने गाड़ी रुकवाने की कोशिश की तो बदमाशों ने गाड़ी रोकते ही उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। सिपाही ने बदमाशों की गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की। जिस पर एक बदमाश ने सिपाही के मुंह पर डंडा मार दिया। जिससे उसका होंठ फट गया। एक बदमाश गाड़ी से उतकर खेतों की तरफ भागा लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। वही तीन बदमाश गाड़ी लेकर शहर की तरफ भागे। इस मामले की सूचना पुलिस ने वायरलेस से दे दी। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। सेटेलाइट की मदद से पीलीभीत बायपास रोड पर घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर उनकी गाड़ी से तमंचा बराबद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बिथरी मे पुलिस पर जानलेवा हमला करने और चोरी करने समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।