बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने कि ओर अग्रसर है केशवचन्द्र ज्ञान निकेतन विधालय

समस्तीपुर- बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल भावना का भी विकास करना आवश्यक है। मोन्टेसरी से वर्ग दशम तक की शिक्षा के लिए प्रसिद्ध केशवचंद्र ज्ञान निकेतन विद्यालय मे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के आखरी दिन बच्चों में क्रिकेट, बैमिंटन, दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, साइकिल रेस, सुई धागा के साथ साथ अनेक खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया l इसमें बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को संस्था की ओर से बच्चों में पारतोषिक वितरण किया गया। बच्चों के संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक शशिकांत जी ने बतलाया की हमारा विद्यालय द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है l हम सब चाहते हैं कि बच्चों का समुचित विकास हो। इस अवसर पर विधालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं के अलावा संस्था के शिक्षक गण मौजूद थे।

रिपोर्ट – धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।