फरीदपुर में घटिया चांदी का वर्क वाली बर्फी व रंग से बना लड्डू पकड़े

फरीदपुर, बरेली। स्थानीय बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दीपावली व अन्न कूट त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ फरीदपुर की मावा मंडी एवं मिठाई की दुकानों पर छापा मारा। टीम की छापामारी से मंडी में हड़कंप मच गया। बर्फी में घटिया चांदी का वर्क और रंग डालकर बेसन के लड्डू बनाए जाने की आशंका में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल लिए। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह आजाद, केपी सिंह, मोनिका गुप्ता, अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ फरीदपुर की मावा मंडी पहुंचे। मावा मंडी में टीम को देखकर भगदड़ मच गई। मावा बेचने आए कई कारोबारी मावा छोड़कर भाग निकले। टीम ने कई नमूने लिए। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छप्पन भोग मिष्ठान भंडार पर छापामारी की। बेसन के लड्डू में रंग डालकर बनाया गया था। उन्होंने लड्डू का सैंपल लिया। मठिया पर देव स्वीट पर बर्फी में चांदी का घटिया वर्क लगा हुआ पाया गया। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लाइन पार मठिया के जायसवाल किराना स्टोर पर छापामारी करके बेसन के मिलावटी होने के शक में नमूना लिया। छापामारी की सूचना पर हाईवे से लेकर साहूकारा बाजार के दुकानदार मिठाई की दुकान बंद करके भाग गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।