खाताधारक ने बैंक की मिलीभगत से पैसे ट्रांसफर करने का लगाया आरोप, कार्यवाही की मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा फतेहगंज पश्चिमी में खाते से पैसे ट्रांसफर किए जाने के मामले में सोमवार को खाताधारक ने बैंक पहुंचकर पता किया। संतुष्ट न होने पर बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके बाद खाताधारक ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दी तहरीर के अनुसार खाताधारक शिवम गंगवार निवासी जगतपुर काशीराम महालक्ष्मी मोटर्स परसाखेड़ा महेशपुरा सीबीगंज में डीएससी के पद पर कार्यरत है और उसका खाता स्टेट बैंक फतेहगंज पश्चिमी में है। पीड़ित खाताधारक शिवम गंगवार ने बताया कि उसने एक्सयूवी 300 डीजल कार स्टेट बैंक रामपुर गार्डन से फाइनेंस कराई थी। उक्त कार का इंसेंटिव स्टेट बैंक रामपुर गार्डन की शाखा से 29 अक्टूबर को स्टेट बैंक फतेहगंज पश्चिमी में 10 हजार रुपए क्रेडिट किए गए। महालक्ष्मी मोटर्स के सेल्स मैनेजर कुलदीप कुमार व एसबीआई शाखा सीबीगंज में कार्यरत एसएसएल कंपनी के अस्थाई कर्मचारी रजनीश प्रताप ने एसबीआई फतेहगंज पश्चिमी के शाखा प्रबंधक से सांठगांठ कर 29 अक्टूबर को आई धनराशि को बगैर खाताधारक की परमिशन से 6 नवंबर को रामपुर गार्डन शाखा में वापस कराकर सेल्स मैनेजर कुलदीप के खाते में ट्रांसफर करा दिया। पीड़ित में जब एसबीआई फतेहगंज पश्चिमी मैनेजर से बात की तो वह गुमराह करने लगे। बैंक ने खाताधारक की इजाजत के बगैर खाते से पैसे वापस कर दिये। खाताधारक ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।