प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिये परसा में निकाली गयी कलश यात्रा

बिहार/ मझौलिया- परसा हाल्ट स्थित शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र ठाकुर ने बताया की इस कलश यात्रा में 551 कुँआरी कन्याओ ने राज घाट स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल बोझी किया।तीन दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ हुआ ।महायज्ञ को सफल बनाने मेंआचार्य रामचन्द्र तिवारी , देवेन्द्र तिवारी , नन्दकिशोर ठाकुर, सचिव प्रमोद ठाकुर , उप सचिव अवनीश ठाकुर, उपकोषाध्यक्ष अमित ठाकुर, अभिषेक कुमार, संदीप ठाकुर, अरुण ठाकुर आदि की उलेखनीय भूमिका रही।शोभा यात्रा में बैंड बाजा, हाथी, ऊंट और घोड़ा की भागीदारी से आकर्षण बढ़ गया।यज्ञ समिति के अरुण ठाकुर ने बताया कि माँ जानकी श्री राम और हनुमान की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी।इसमें मनोरंजन के लिए भिन्न भिन्न साधन है जिससे ग्रामीणों में काफी खुसि देखी जा रही है वही अयोध्या और हरिद्वार से उपदेशक बुलाये गये है

– राजू शर्मा मझौलिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।