प्रसव के लिए आईं महिला की मौत

आजमगढ़- मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र महुजा नेवादा पर रविवार की सुबह प्रसव के लिए आईं महिला को कुछ ही देर पर हुए प्रसव के बाद प्रसूता को ब्लीडिंग होने लगी जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी हालत गम्भीर बन गयी, एएनएम ने उसे 108 स्वास्थ्य सेवा की एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज भेज दिया जहां स्वास्थ्य केंद्र पर उसे मृत घोषित कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज के उप स्वास्थ्य केंद्र महुजा नेवादा पर गर्भवती महिला सुमन पत्नी राम अवतार राजभर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नरवे मार्टिनगंज प्रसव के लिए सुबह पहुंची। बगैर किसी जांच रिपोर्ट व डिलीवरी के लिए सहमति पत्र के निरीक्षण के उसका प्रसव करा दिया गया । लेकिन कुछ समय के बाद प्रसूता सुमन को ब्लीडिंग होने लगी तथा उसका ब्लड प्रेशर अप डाउन होने लगा लेकिन ड्यूटी डॉक्टर से सम्पर्क नहीं किया गया । महिला सुमन की हालत गंभीर देखते हुए एएनएम ममता भारती ने बोतल लगाया लेकिन इसके बाद भी जब महिला की हालत कंट्रोल में नहीं हुई तथा महिला की हालत गंभीर होती गई तो उन्होंने उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं 108 को बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज के लिए रेफर कर दिया रास्ते में आते समय प्रसूता सुमन की मौत हो गई जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतिका सुमन को यह दूसरी डिलवरी थी पहली बच्ची का नाम सँध्या 3 वर्ष है नवजात शिशु चाइल्ड केयर मार्टीनगंज में आईसीयू में एडमिट है । सुमन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ और घर से बाहर रह रहे परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है उनके आने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी । इस संबंध में जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मार्टीनगंज डाक्टर गौरव मिश्रा से पूछा गया कि क्या इस संबंध में आपको जानकारी है तो उन्होंने कहा मुझे जानकारी हुई है इस प्रसव मे लापरवाही हुई है । मैं सभी उप स्वास्थ्य केंद्र जहां पर भी डिलीवरी कराई जाती है उनसे मैंने सारे कागजात व डिबलरी रजिस्टर मगाया हुआ है उसकी जांच कराऊंगा जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को दे दी गई है ।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।