जिला वालीबाल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय जिला बालीवाल चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ

आजमगढ़- जिला वालीबाल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय जिला बालीवाल चैम्पियनशिप का शानदार शुभारंभ रविवार को नगर के मेहता पार्क में किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर व बाल उछालकर चैम्पियनशिप का आगाज किया गया। आयोजक द्वारा अतिथिगण का जोरदार स्वागत किया गया। अतिथिद्वय शीला श्रीवास्तव व विधायक दुर्गाप्रसाद यादव द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके बाद चैम्पियनशिप का पहला मैच चकिया हुसैनाबाद और जोकहरा के बीच खेला गया। तीन दौर के रामोचंक मुकाबले में 25-20, 18-25 व 27-27 से चकिया हुसैनाबाद की टीम विजयी रही।
दूसरा मैच मुबारकपुर व अजमत एकेडमी सरायमीर के बीच खेला गया जिसमे मुबारकपुर ने 20-25, 27-25 व 27-29 ने विजय रहा। वहीं तीसरा मैच शाहपुर तथा डीहा के बीच हुआ जिसमे 17-15, 16-14 व 15-06 से शाहपुर विजयी रहा।
चौथा मैच बम्हौर और अतरौलिया के बीच खेला गया। जिसमे अतरौलिया ने बम्हौर को 15-13, 15-8 से हरा दिया। पांचवा मैच एपीएस और तुलसी ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे दोनों टीमें जुझती नजर आयी।
संयोजक विजेंद्र सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में बालीबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है उसके लिए के लिए योगेंद्र यादव का प्रयास काबिलेतारिफ है। यह 50वां जिला वालीबाल चैम्पियनशिप खिलाड़ियों के लिए एक विशेष प्लेटफार्म तैयार करेगा।एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि चैम्पियनशिप में 21 टीमों ने प्रतिभाग किया है। 9 दिसंबर को जिलाधिकारी एनपी सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा। सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार टीमों ने बढ़-चढ कर प्रतिभाग लिया, जो बेहद सुखद है। चैम्पियनशिप में रेफरी की भूमिका अब्दुल्ल मन्नान, रागिनी मिश्रा व मोहम्मद सलीम ने निभाई। वहीं अयूब वफा ने खास अन्दाज में कमेन्टेटर से सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर रामाधीन सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, हरिमंदिर पांडेय, शेख अहमद मसूद, अतीक अहमद, शशिकांत यादव, मु फायल, रविकांत यादव, मु यासिर, रामअवध यादव, प्रदीप यादव, सुरेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, प.रामाश्रय शर्मा, डा प्रवेश सिंह, डा इन्द्रजीत, प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी, शहर कोतवाल अनिल सिंह, मुन्नु यादव, चन्द्रपाल सिंह यादव, खुर्शीद अहमद, देवेंद्र यादव, अमलेश सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।