प्रसव के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजेटिव

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के जिला हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती महिला के बच्चे की डिलीवरी हुई जहाँ प्रसव के बाद उक्त महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जिससे जिला महिला हॉस्पिटल और जिला प्रसाशन के हाथ पैर फूल गए वहीं प्रसव पीड़िता के पति को जब उसकी पत्नी की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आनें की सूचना मिली तब महिला के पति ने अस्पताल में हंगामा काटना शुरु कर दिया वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता दिखाते हुए उसे समझाने का प्रयास किया साथ ही पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह पति को शांत करा दिया जिसके एक से डेढ़ घंटे तक हंगामे की स्थिति बनीं रही ।

शाहजहाँपुर के थाना सदर बाजार के मोहल्ला बाबूजई क्षेत्र में रहनें वाले रिजवान की पत्नी शमा दिल्ली से आई हुई थी वह गर्भवती थी प्रसव पीड़ा के बाद उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन जब वहां से डॉक्टरों ने उसे सरकारी अस्पताल रेफर किया तो महिला डॉक्टरों ने मानवता निभाते हुए उसे अस्पताल में एडमिट कर लिया और साथ ही कोरोना की जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर लैब को भेज दिया प्रसव के बाद ही समा की रिपोर्ट आ गई जोकि महिला की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाते हुए रिजवान आपे से बाहर हो गया क्योंकि शमा को अलग रूम में क्वॉरेंटाइन कराने की बात कही जा रही थी इस पर वह आग बबूला हो गया और हंगामा काटने लगा मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ़ की टीम ने उसे समझाने का प्रयास किया मामला निपटते ना देख पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस ने किसी तरह से रिजवान को शांत कराया तब कहीं जाकर स्थिति संभल पाई ।

– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।