पोलियो की दवा पिलाई गई समय से पहले ही उठ गए दवा पिलाने वाले

कोंच(जालौन)पल्स पोलियो के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में रविवार को पल्स पोलियो को लेकर कोंच में तकरीबन तीन दर्जन पोलियो बूथ बनाये गए इनमे तीन दर्जन बूथों में नगर में बत्तीस बूथ बने जो कि नगर के वार्डो से सम्बंधित रहे खास बात यह देखी गई कि इन पोलियो बूथों पर लगे कर्मचारी अपने निर्धारित समय से एक घण्टे पहले ही उठ खड़े हुए यह राष्ट्रीय कार्यक्रम के इस पोलियो कार्यक्रम में कई बच्चे तो दवा पीने से रह जाते है क्योंकि जब बूथो से कर्मचारी समय से पहले ही चले जाते है तो आखिर दवा कौन पिलाएगा साथ ही पांच बूथ जो ट्रांजिट बूथ जो नगर के बस स्टैंड बस स्टेशन सहित भीड़ भाड़ इलाके है जहाँ पर बूथ तो बना दिये लेकिन समय से पहले ही पोलियो में लगे कर्मचारी गायब हो चले फिलहाल पल्स पोलियो कार्यक्रम केवल औपचारिकता में हो गया इस कार्यक्रम के लिए बनाए बनाये गए सेक्टर सुपरबाइजर डॉ कौशल किशोर और डॉ मंगला शरण वाजपेयी के साथ साथ 9 कर्मचारी पर्यवेक्षक के रूप में बनाये लेकिन फिर भी यह कार्यक्रम फ्लाप नजर आया इस पल्स पोलियो कार्यक्रम में 24 टीम बनाई गई अब 12 मार्च से 16 मार्च तक घर घर दवा पिलाने का लक्ष्य दिया गया अब देखना होगा कि यह कब तक पूरा होगा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पोलियो पिलाई गई

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।