पॉबो चौकी में मारपीट का मामला सेटल कर पत्रकार पर गुर्राया चौकी इंचार्ज अजय..

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल – शनिवार को पौड़ी के पॉबो के नज़दीक नौठा निवासी बलवीर सिंह गुसाईं और उनकी पत्नी को गाँव के दबंग मातवर सिंह और कोरोना महामारी के चलते गाँव लौट आये उसके दो जवान बेटों ने बुरी तरह पीट डाला,आरोप है कि मातबर सिंह लम्बे समय से इस परिवार के साथ मारपीट कर रहा है,दो साल पहले भी उप जिला -धिकारी की मध्यस्थता के बाद बलबीर के परिवार के साथ मातबर और उसके परिवार द्वारा आगे मारपीट न करने का समझौता होने की बात सामने आयी है,शनिवार को जब मारपीट की कंप्लेंट लिखाने बलवीर अपनी पत्नी के साथ पौड़ी थाना अन्तर्गत पॉबो चौकी पहुँचे,तो चौकी इंचार्ज अजय द्वारा उन्हें बिना किसी पुलिस सहायता के पौड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया,जँहा दोनों का मेडिकल कराया गया,बलबीर की पत्नी की एक आँख लगभग बन्द है और उसके फूटने का अंदेशा है,पति बलबीर के छाती में भी चोट है इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में भी हुयी है,शनिवार को पौड़ी से रात ज्यादा होने पर बलबीर पॉबो चौकी न जा सका और सुबह जब पॉबो चौकी पहुँचा तो पुलिस ने मामला “सेटल” कर दिया और चौकी इंचार्ज अजय मामले की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार पर ही गुर्राने और बदसलूकी करने लगा,जानकारी प्राप्त हुयी है कि पॉबो चौकी में इस तरह के मामलों को राजस्व पुलिस की भान्ति “सेटल” करने की परम्परा है, पत्रकार द्वारा ख़ुद से हुयी बदसलूकी की शिकायत एसएसपी दलीप सिंह कुँवर को कर दी गयी है,जिसपर एसएसपी कुँवर ने मामले की जाँच सीओ वन्दना वर्मा को सौंप दी है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।