पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खाली बर्तनो के साथ सड़क पर किया प्रदर्शन

बरुआसागर(झाँसी)बुंदेलखंड की प्यासी धरती के साथ साथ जब आमजनमानस प्यास से कराहने लगा तो मजबूरन थाना क्षेत्र के ग्राम जरबो के ग्रामीणों, महिलाओं द्वारा मार्ग पर सैकड़ो खाली बर्तन रखकर जाम लगा दिया।बरुआसागर-टहरौली मार्ग पर जाम लगने से कुछ ही समय मे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।सूचना पर मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की लाख कोशिश भी काम ना आयी, तब कहीं जाकर उपजिलाधिकाारी अनुनय झां के निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार सदर सहित बबीना विधायक से हुई फोन पर बात की कोशिश ने बामुश्किल जाम खुलवाने में सफलता पायी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम जरबो के ग्रामीणों द्वारा पिछले लगभग एक हफ्ते से ग्राम में पेयजलापूर्ति ठप्प होने से आक्रोशित होकर बरुआसागर-धमना मार्ग जाम कर दिया।साथ ही उक्त गांव के महिलाओं,बच्चों, बुजुर्गों ने मार्ग पर हजारों की तादाद में खाली वर्तन रख मार्ग को जाम करते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन आरम्भ कर दिया।मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगने से मार्ग के दोनों ओर लम्बी लाइन लगने में देर न लगी।आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि हमारे ग्राम जरबो में पिछले एक हफ्ते से ग्रामीणों को एक बूंद पानी तक नसीब नहीं हुआ है।ग्राम का विधुत ट्रान्सफार्मर के धुंआ निकलने के कई दिनों तक कोई सुनवाई ना होने का भी आरोप क्रोधित ग्रामीणों द्वारा लगाया गया।सडक़ मार्ग पर जाम लगने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।लेकिन थाना प्रभारी की समझाइश काम ना आयी,और आक्रोशित भीड़ जिला प्रशासन के अधिकारियों को मोके पर बुलाने की मांग पर डटी हुई नजर आयी।सूचना पर एसडीएम अनुनय झां ने तहसीलदार सदर को मोके पर भेजा। ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल समस्या से निदान के आश्वासन के साथ बामुश्किल जाम खुलवाने में सफलता पायी।साथ ही तहसीलदार ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल विधुत,पेयजल समस्या के निदान के आदेश दिए। लगभग 5 घण्टे के जाम में फंसे वाहनों में सवार लोग भीषण उमस भरी गर्मी में तड़पते नजर आए।जाम खुलने पर जाम में फंसे सवारियों सहित प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।