पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण स्थल पर दबंगो ने की फायरिंग: अधिकारियों, कर्मचारियों व मजदूरों को पीटा

आजमगढ़ – तहबरपुर थाना के किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण स्थल पर शुक्रवार को देर शाम में करीब 40 से 50 की संख्या में दबंग पहुँचे और आरोप है कि करीब 25 राउंड हवाई फायरिंग किये। यहाँ मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व मजदूरों को मारना पीटना शुरू कर दिया। अचानक हमले के बाद अफरातफरी मच गयी और वहा मौजूद लोग जान बचा कर भाग खड़े हुए। किसी प्रकार से पुलिस को सूचना दी गयी तब जा कर पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची। हालांकि पुलिस अब तोड़फोड़ व फायरिंग से इंकार कर रही है लेकिन मौके पर काम कर रहे लोगों व स्थिति खुद ही सबकुछ बयाँ कर रही है। अभी 21 दिसंबर को ही किशुनदासपुर जहाँ फायरिंग व मारपीट हुई वहाँ पर खुद मुख्यमंत्री योगी आये थे और अधिकारियों से मीटिंग में एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान किसी प्रकार के माफिया व दबंगों के दखल को लेकर आगाह किया था। ख़ास बात अह भी है कि यहाँ से कुछ ही दूर पर मंदुरी में पीएम 14 जुलाई को आकर पूरे ताम झाम के साथ एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किये थे। अब जिस प्रकार से यहाँ कार्य काढ़े कम्पनी के लोगों पर धावा बोला गया वह निश्चित रूप से बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। खुद यहाँ पर मौजूद इंजीनियर मनीष पाण्डेय व सिक्यूरिटी सुपरवाइज़र और मजदूर यहाँ के स्थिति को बता रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को सभाला अब संगीनों के साए में यहाँ पर काम हो रहा है। वहीं घटना की तस्दीक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने तोड़फोड़ व फायरिंग से इंकार किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।