चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों के माल सहित नकदी पर हाथ किया साफ

आजमगढ़- बीती रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगाव चट्टी तथा फुलेश बाजार में चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों के माल सहित नकदी ले जाने में सफल रहे। आमगाव चट्टी पर स्थित आमगाव निवासी मिथिलेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की पान की दुकान है जिसमें पान मैटेरियल के साथ अन्य जनरल सामान था जिसका ताला तोड़ कर तीन हजार का सामन चोर चोरी कर ले गये इसके पहले भी पांच बार दुकान में चोरी हो चुकी है इसी रात बगल में स्थित मो0शाहिद आमगाव निवासी की सैलून की दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दो सौ रूपये दुकान में रखा हुआ नकद तथा सैलून में रखा सामान लगभग डेढ़ हजार रुपये, गुमटी का ताला तोड़ कर चोरी कर लिए। इसी रात आमगाव चट्टी से तीन सौ मीटर दूर फुलेश बाजार स्थित सुरेश कुमार यादव की देशी शराब की दुकान के दरवाजे में लगा हुआ ताला तोड़ दिए। साढ़े ग्यारह बजे रात जब दुकान का सेल्समैन फुलेश गांव निवासी उमाकांत राजभर घर से खाना खाकर दुकान पर सोने के लिए आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और दुकान में रखा हुआ एक सौ अस्सी शीशी देशी शराब था दुकान में रखा हुआ बिक्री का पच्चीस हजार रुपये नकदी दुकान से गायब था। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में आज की रात को चोर एक मकान का ताला तोड़कर दस हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये का सामान उठा ले गए। गांव निवासी भुआल यादव पुत्र फूलचंद यादव के परिवार के लोग आज की रात को भैंस की देखभाल के लिए घर के पिछवाड़े स्थित पशुशाला में गए थे। चोर रात में मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने बक्से में रखा 10 हजार रुपये नकदी सोने की दो जोड़ी मंगलसूत्र एक जोड़ी झाला एक जोड़ी कनफूल चार जोड़ी पायल एक जोड़ी नथुनी व कपड़े आदि सामान लेकर फरार हो गए । भोर में गृह स्वामी की नजर दरवाजे पर पड़ी तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। भीतर जाकर देखा तो रुपये जेवर व अन्य सामान गायब थे और अन्य सामान बिखरे पड़े थे। चोरी की सूचना उन्होंने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।