पुलिस और स्वाट टीम ने एक बाइक, 8 देसी बम,11 मोबाइल के साथ 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

फतेहपुर- उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में 15 दिसंबर 2020 को मोबाइल लूट अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम गठित हुई थी जिस पर आज 17 दिसंबर 2020 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संग अन्य हमराही व जनपद से स्वाट टीम प्रभारी व संयुक्त टीम ने अभियान पर अपराधियों की तलाश में मुखबिर की सूचना पर सुल्तान नगर बड़े पुल के पूर्वी छोर पर पहुंचे जहां कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे थे जो कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे। पुलिस ने घेराबंदी करके चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी एवं लूट के 11 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग ₹200000 व एक मोटरसाइकिल अपाचे, 8 अवैध देशी बम बरामद किया। पुलिस द्वारा हुए गिरफ्तार अभियुक्तों मे अभिषेक उर्फ साजन पुत्र मंगल सिंह उम्र 22 वर्ष, राजीव उर्फ राजा पुत्र राम शंकर उम्र 19 वर्ष और बालेंद्र पुत्र सुरेंद्र 20 वर्ष आदि निवासीगण ग्राम छोटेलालपुर थाना बिंदकी फतेहपुर, अंकित कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी घनश्यामपुर थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर 20 वर्ष है । पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 840/2020 धारा 392/411/413 भा द वि, मुकदमा अपराध संख्या 845 से 848/2020 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर मे आपराधिक कार्यवाही दर्ज करने के बाद गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।