पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत किया गया औचक भ्रमण

आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक जनपद आज़मगढ प्रो0त्रिवेणी सिंह के द्वारा बीते रात शहर मे कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत औचक भ्रमण किया गया वहीँ उनके निर्देश पर बुधवार को दिन में महिला क्यूआरटी टीम द्वारा सार्वजानिक स्थलों और स्कूल कालेज में भ्रमण किया गया। एसपी द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी, पीआरवी चार व दो पहिया वाहनों के साथ साथ कोबरा व ईगल के कर्मियों की रिस्पांस टाइम चेक किया गया, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त उपस्थित कर्मियों को पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने एवं जनता के साथ स्वयं एवं समस्त स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री इलामारन जी के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अनिल सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा बनायी गयी महिला क्यूआरटी टीम की प्रभारी महिला निरीक्षक मंजु सिंह एवं उनके साथ लगे महिला क्यूआरटी टीम ने बुधवार को चौक, तकिया, पहाडपुर, कुँवर सिंह उद्यान, बवाली मोड़, ठंडी सड़क, गिरिजाघर, रेलवे स्टेशन, शिब्ली नेशनल कॉलेज, अग्रसेन कॉलेज आदि स्थानों पर गश्त, भ्रमण एवं चेंकिग किया। इस दौरान उक्त स्थानों पर अनावश्यक रुप से खड़ी भीड़-भाड़ को हटाया गया एवं शांति-व्यवस्था बनायी गयी और रास्ते में खड़ी एक गाड़ी का चालान भी किया गया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।