पीलीभीत में पंचायत सचिव ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोका

पीलीभीत- कवरेज करने के दौरान सचिव ने पत्रकारों से की अभद्रता मामला पीलीभीत के ब्लाक बरखेड़ा के ग्राम पंचायत बड़ेपुरा ता कुसमा का जहां एक पात्र गरीव का आवास सूची में होने के बावजूद पैसों की खातिर नही वनने दिया गया जिसकी शिकायत पीड़ित ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत से की तभी कवरेज करने गये पत्रकारों को वहां पहले से मैजूद सचिव भगवत सरन ने पहले कवरेज करने से रोका इसके वाद अभद्रता करते हुये पत्रकारों को पीटने तथा उठाकर पटक देने की वात कहता हुआ हमलावर हो गया
और कहने लगा की इतने मुकदमे लिखवा दूंगा की झेल नही पाओगे मुझे नौकरी की परवाह नही नौकरी एक तरफ रखकर पहले तुम लोगों से ही निपटलूंगा जिसकी वीडियो भी पत्रकारों के द्वारा वना ली गयी विडियो में पंचायत सचिव भगवत सरन पत्रकारों को उठाकर पटक देने की वात कह रहा है वही सचिव के द्वारा मोवाईल भी छिनने का प्रयास किया गया
आपको वता दें की बरखेड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़ेपुरा ता कुसमा में सिमरजीत कौर नाम की गरीव पीड़ित महिला का आवास प्रधान मंत्री आवास योजना में चयनित हुआ था जिसपर उसका आवास आज तक नही वना जवकि अन्य लोगों के आवास वन गए जो उसके बाद के थे जिसके वाद पीड़ित ने ब्लाक जाकर एडीओ पंचायत से लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जिसकी कवरेज करने पत्रकार भी पहुच गए जिस पर सचिव आग ववूला हो गया और अभद्रता करते हुये धमकियां देने लगा

ग्राम प्रधान को वीस हजार रुपये रिश्वत न देने पर रुकवा दिया प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा
मामला बरखेड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़ेपुरा ता कुसमा का
जहां गरीव लाभार्थी से प्रधान ने लगातार पैसों की मांग की पैसे न देने प्रधान ने सचिव से कहकर आवास का पैसा होल्ड करा दिया जिससे पीड़ित गरीव परिवार वरसात में कच्चे घर में भीगकर गुजारा करने को मजबूर है
– पीलीभीत से ऋतिक द्विवेदी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।