पाली के गुडाएन्दला आदर्श विद्यालय में बच्चो को लगाए गए टीके

राजस्थान/पाली- डिंगाई के निकटतम गुडाएन्दला के आदर्श शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय के बालक बालिकाओ को टीका लगाया गया। साथ मे जोधपुर से आये WHO के सदस्य द्वारा निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोई बच्चे डर से रोये भी है, तो भी लगभग 284 बच्चो को टीकाकरण किया गया।
यह टीका लगाने से बीमारी को मुक्त कराने के लिए भारत में ये सभी जगह टीके लगाये गये जिससे जन्मजात, अंधापन, बहरापन कमजोर दिमाग, लकवा,दिल में छेद जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके और हम स्वस्थ रह सके।
इस मौके पर व्यवस्थापक देवीसिंह राठौड़, पपाराम थावलेसा, सायरनीर, हनवन्तसिंह राठौड़, दुर्गेश कँवर, सविता प्रजापति, श्रवण मालवीय, अभिमन्यु सिंह, मोहनलाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रभारी चतराराम महादेव प्रजापति, उप प्रभारी अशोक कुमार कुमावत व कृष्णपालसिंह सहित विद्यार्थी बड़ी संख्या मे मौजूद रहे
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।