पलभर में बाइक को लेकर हुआ रफूचक्कर :वारदात हुई कैमरे में कैद

बिहार/मझौलिया- मझौलिया में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गई हैं। जो पल भर में आपकी बाइक को चोरी कर रफूचक्कर हो जाते हैं। चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर से लेकर गांव तक चोरों के गिरोह का नेटवर्क काम कर रहा है।पिछले दिनों में भी चीनी मिल कर्मी के घर मे चोरी की घटना का चोरों ने अंजाम दिया था । जो गांव से 1 किलोमीटर दूर कैमरे में रात के वक्त सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गया था।
हर दिन कहीं न कहीं से गिरोह के लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। गिरोह के इस आतंक और बढ़ते मनोबल से वाहन मालिकों एवं गृह स्वामी में दहशत है। चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि वे न केवल सुनसान स्थान, बल्कि भीड़भाड़ वाले जगहों से भी बेखौफ हो बाइक लेकर उड़ जा रहे हैं। फिर आज
मझौलिया हिंदुस्तान के पत्रकार की हुई दिन दहाड़े बाइक की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई ।
अब पत्रकार भी सुरक्षित नही रहे हिंदुस्तान के पत्रकार सतेंद्र श्रीवास्तव की बाइक B R 05 S 9501 हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक की दिन दहाड़े मझौलिया चीनी मिल गेट से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई । जिसका वारदात सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई ।टाइम ऑफिस इंचार्ज सतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिन में
11:36 मिनट पर चीनी मिल गेट से चोरी हो गया है।सीसीटीवी कैमरा में चोरी करने वाले युवक की तस्वीर कैद है।वह सफेद रंग का शर्ट और जीन्स पहना है।मिल गेट से वह नानोसती रोड में भागने में सफल रहा ।पीड़ित पत्रकार ने
इसकी लिखित शिकायत पीड़ित थाने को दी है ।
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है ।जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे । गौरतलब है कि इसके पूर्व मिल कॉलनी से कैन मैनेजर शंकर तिवारी का बाइक भी अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई थी । गौरतलब है कि हिंदुस्तान के रिपोर्टर चीनी मिल में टाइम ऑफिस इंचार्ज के पद पर कार्यरत है । बहरहाल पुलिस व मिल प्रशासन कैमरा खंगालने में जुट गई है ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।