परिवहन निगम रोडवेज बस स्टैंड पर जल्द खोलेगा ऑनलाइन एमएसटी काउंटर

बरेली। कोरोना काल में परिवहन निगम अपने एमएसटी धारकों के लिए अच्छी खबर है कि अब कोई भी एमएसटी धारक प्रदेश के किसी भी शहर से अपनी एमएसटी बनवा सकता है अथवा उसका नवीनीकरण आसानी से करा सकेगा। इसके लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस काउंटर बनाया गया है जो अगले महीने से अपनी सुविधाएं देना शुरू कर देगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एमएसटी धारकों को अगले महीने से एक अच्छा तोहफा देने जा रहा है। इसके तहत एमएसटी काउंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जिससे एमएसटी धारक प्रदेश के अंदर किसी भी शहर से अपनी एमएसटी बनवा सकेंगे अथवा उसको रिचार्ज करा सकते है। इस बाबत पूछे जाने पर बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि अब एमएसटी धारकों को एमएसटी बनवाने व रिचार्ज कराने में कोई असुविधा नहीं होगी। पुराने रोडवेज व सैटेलाइट बस स्टैंड पर एमएसटी धारकों की सुविधा के लिए एक-एक ऑनलाइन काउंटर खोला जा रहा है जो अगले माह के दूसरे सप्ताह से सुविधाएं देने शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि जिस रोड की एमएसटी है उस रोड पर एमएसटी धारक परिवहन निगम की किसी भी सामान्य बस में सफर कर सकता है। एमएसटी धारक अपनी एमएसटी की वैधता को खत्म होने से पांच दिन पहले भी नवीनीकरण करा कर सकते हैं। इससे जिस दिन एमएसटी की वैधता खत्म होगी। उसी दिन से वह पूर्व निर्धारित अवधि तक के लिए स्वयं मान हो जाएगी। कोई भी धारक अपनी एमएसटी का रिचार्ज एक, तीन पांच व 6 माह के लिए भी करा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई धारक अपनी एमएसटी को 6 माह के लिए रिचार्ज कराता है उसे 2 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।