परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में शहरी पथ विक्रेता कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़- अपर जिलाधिकारी प्रशासन, परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शहरी पथ विक्रेता कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बायोमेट्रिक सिस्टम से मौके पर ही पहुंचकर पथ विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन और जीआईएस मैपिंग करने का निर्णय लिया गया है। इनके पुर्नस्थापन के लिए सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना चलाने की तैयारी की गयी है। शहरी पथ विक्रेताओं के लिए सरकार ने आइडी कार्ड व सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य कर दिया है, इसके लिए लखनऊ की संस्था केडीएस सर्विसेस प्रा0लि0 को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया है कि पंजीकरण में किसी भी तरह की परेशानी होने पर संस्था के प्रोजेक्ट अधिकारी अवनीश मिश्र से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि इस कार्य को जल्दी से पूर्ण कराया जाय तथा यह योजना निःशुल्क हैर्। अधिशासी अधिकारी आजमगढ़ द्वारा बताया गया है कि जिनकी दुकानें सड़क के पटरियों पर लगती हैं, वे सभी पथ विक्रेता अपने पास आधार कार्ड एवं मो0नं0 अवश्य रखें, ताकि मौके पर ही संस्था के कर्मचारी पहुंचकर उनका निःशुल्क बायोमेट्रिक पंजीकरण कर सके, यह कार्य जुलाई से दूसरे सप्ताह से शुरू होकर अगस्त के पहले सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाना है। इस कार्य में नगर पालिका के कर्मचारी एवं समस्त सभासदों का सहयोग अपेक्षित है। सभी पटरी व्यवसायियों का पंजीकरण आवश्यक है, पंजीकरण न होने की स्थिति में पथ विक्रेता अपनी दुकान नही लगा पायेंगे। उन्होने सभी संबंधित से अपील है कि सभी पथ विक्रेता बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवा लें।।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ शुभनाथ, आवास विकास परिषद, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी, समस्त संबंधित सभासद उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।