पराग दूध फैक्ट्री कर्मियों ने धरना देकर पूर्व सीएम के नाम सपाइयों को सौंपा ज्ञापन

बरेली। पराग दुग्ध संघ मे स्थायीकरण रूप मे कर्मचारी कार्यरत थे। आरोप है कि वर्ष 2010 मे तत्कालीन प्रबंधक बीपी सिंह द्वारा मनमानी करते हुए बिना किसी सूचना के ही कर्मचारियों को फैक्ट्री से हटा दिया गया था। 2013 मे तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश के अथक प्रयास से सरकार द्वारा 109 करोड रुपए उपलब्ध करवाकर फिर से चालू करवा दिया गया। आरोप है कि 2013 मे प्लांट चालू होने के बाद भी मनमाने ढंग से कर्मचारियों को काम पर ले लिया गया है और अपने चहेते कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को लगा लिया गया है। लेकिन अभी भी 50 से ज्यादा कर्मचारियों को नही रखा जा सका है। जिसके विरोध में दामोदर पार्क में कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पत्र लिखा है। पत्र को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर लिया। साथ ही आश्वासन दिया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पराग फैक्ट्री भेजकर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। इस मौके पर जिला महासचिव सत्येंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी आदि नेता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।