पत्रकार को ठिकाने लगाने की धमकी खनन माफिया ने दी

कोंच(जालौन)देश के चोथे स्तम्भ कहे जाने बाले पत्रकारो पर हमले तेज हो रहे हैं इसी को लेकर जनपद के कोंच में भी एक नामचीन खनन माफिया द्वारा खबर चलाये जाने से भन्नाए खनन माफिया ने दूरभाष पर पत्रकार को ठिकाने लगाने की धमकी दे डाली जिससे नाराज पत्रकारों में भारी रोष और नाराजगी है और इस धमकी को लेकर कोतवाली पुलिस ने आखिरकार माफिया के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मिली जानकारी में जीतेन्द्र कुमार कुशबाहा पुत्र रबूदे कुशबाहा निबासी मुहल्ला नया पटेल नगर कोंच जो कि सी न्यूज टी बी चैनल के जिला संबाददाता है और समाचार के लिये आते जाते है बीते कुछ दिन पूर्ब जीतेन्द्र कुशबाहा ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी के अवैध खनन किये जाने की खबर अपने न्यूज चैनल में साक्ष्यों के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ प्रकाशित की थी उस खबर से बोखलाए अवैध् मिट्टी का खनन कराने बाले जिले के टॉप माफिया उमेश पटेल निबासी नया पटेल नगर ब्लाक के पास ने खिन्न होकर जीतेन्द्र कुशबाहा को मोवाइल नंबर 99 35 62 45 02 से फोन आया और कहा कि तू बहुत बड़ा पत्रकार हो गया है जो मेरे मिट्टी की ट्रालियों की फोटो क्यों डाली है जो खबर चलाई है मैं तुम्हें ठिकाने लगा दूंगा इस धमकी भरे कोल से पत्रकार जीतेन्द्र घबरा गए और इस खनन माफिया की धमकी को अपने पत्रकार साथियों को इस घटना से अवगत कराया और सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर माफिया के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी पत्रकारों का मामला देख कोतवाली पुलिस ने मिट्टी खनन माफियाउमेश पटेल के खिलाफ मुकद्दमा सुसंगत धाराओं में दर्ज कर लिया है और माफिया की तलाश शुरू कर दी है फिलहाल पत्रकार के खिलाफ मिली धमकी से पत्रकार संगठनों में भारी रोष और नाराजगी देखी गयी है।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।