पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुट हुए पत्रकार

आज़मगढ़- आजमगढ़ में आज प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने समाचार प्लस के सीईओ उमेश कुमार शर्मा की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को दिया। इस दौरान पत्रकारों ने कहा है की पत्रकारो की आवाज, सच्चाई को दबाना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है और सच्चाई उजागर करते रहेंगे । आजमगढ़ जिलाधिकारी ने बताया कि पत्रकारों की तरफ से ज्ञापन दिया गया है, जो संबंधित है वहां प्रेषित कर दिया जाएगा। समाचार प्लस के सीईओ उमेश कुमार शर्मा ने उत्तराखंड सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ स्ट्रिंग ऑपरेशन करने के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने के साथ सरकार को फटकार भी लगाई है। उत्तराखंड सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के साथ जिस तरह दुर्व्यवहार कर गिरफ्तार किया गया, वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करने के साथ ही मीडिया का गला घोटने का कुत्सित प्रयास है। सरकार के इस कदम से मीडिया जगत में काफी आक्रोश है। हम आजमगढ़ के पत्रकार भी इस घटना से मर्माहत एवं आक्रोशित हैं और इस गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड सरकार एवं पुलिस की भर्त्सना करते हैं। वेदेन्द्र प्रताप शर्मा, सुभाष चंद्र सिंह, विजय कुमार यादव, खुर्रम आलम नोमानी, पवन उपाध्याय, रत्न प्रकाश त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, मनोज जयसवाल, अजय कुमार मिश्रा, देवब्रत श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, जय प्रकाश दुबे, हेमेंद्र सिंह, हरीश चौहान, गौरव श्रीवास्तव, जमुना प्रसाद अग्रवाल, विकास गुप्ता, राकेश वर्मा, सनी सिंह, कयामुद्दीन व अन्य सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।