गरीबों और मजलूमों की लडाई के लिए बन रही है नई राजनैतिक पार्टी:शैलेन्द्र कुमार

आजमगढ़- अपने राजनैतिक जीवन में गरीबों, मजलूमों की लड़ाई लड़ने वाले प्रतापगढ़ कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने अपना अलग राजनैतिक दल बनाने के लिए तैयार है। पार्टी के नाम की जल्द ही घोषणा कर दी जायेगी।ये उक्त बातें पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहाकि वर्तमान राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा झूठे वादें और जातिगत भेदभाव को फैलाया जा रहा है। इससे उत्तर प्रदेश का नौजवान, किसान, बेरोजगार व सर्वसमाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है। राजा भैया की नई पार्टी के गठन को लेकर लोगों में आशा और विश्वास की एक नई उम्मीद जगी है। राजनैतिक जीवन के 25 वर्ष पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से उनके समर्थकों व जनमानस से ली गयी राय पर 80 प्रतिशत लोगों ने राजा भैया को अपना राजनैतिक दल बनाकर आगे की राजनीति करने का सुझाव दिया गया है। उन्होने कहाकि राजा भैया राजनैतिक सफर में कुंडा से लगातार 5 बार विधायक रहे और प्रदेश कैबिनेट में भी कई पदों को भी सुशोभित किया। 25 वर्ष पूरा होने पर लखनऊ के रमा बाई अम्बेडकर मैदान में 30 नवम्बर को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें लाखों लोग पहुंचेंगे। इस अवसर पर विधायक विनोद कूमार सरोज, जितेन्द्र विजय सिंह, अनिल सिंह, चौधरी नफीस अहमद, शीतला प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।