नियमित रूप से सिटी बसों का संचालन किये जाने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश

आज़मगढ़- मण्डलायुक्त आजमगढ़ कनक त्रिपाठी ने मरीजों एवं उनके परिजनों को पीजीआई (राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसेलिटी हास्पिटल) चक्रपानपुर तक आने जाने में हो रही दिक्कतों को दूर करने हेतु नियमित रूप से सिटी बसों का संचालन किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त द्वारा की जा रही जन सुनवाई के दौरान आमजन एवं गणमान्य नागरिकों से इस आशय की जानकारी मिली कि पीजीआई तक के आवागमन के लिए कोई उचित साधन नहीं है, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज को अपने कार्यालय तलब कर पीजीआई चक्रपानपुर के लिए तत्काल नियमित सिटी बसों का संचालन करने का निर्देश दिया, जिस पर आरएम रोडवेज पीके तिवारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बसों के संचालन की समय सारिणी निर्धारित की। श्री तिवारी ने बताया कि शनिवार से प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे स्थानीय रोडवेज से पीजीआई चक्रपानपुर के लिए एवं 9.00 बजे पीजीआई से आज़मगढ़ के लिए तथा पुनः अपरान्ह 3.00 बजे रोडवेज आज़मगढ़ से पीजीआई के लिए एवं 4.00 बजे पीजीआई से रोडवेज आज़मगढ़ के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि बसों के नियमित एवं समयवद्ध संचालन से निश्चित रूप से पीजीआई आने जाने वालों लोगों राहत मिलेगी तथा प्राइवेज वाहन स्वामियों की मनमाना वसूली से निजात भी मिलेगी। उन्होंने आरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि बसें नियत समय सारिणी के अनुसार चलनी चाहिए, किसी भी दशा में समयवद्धता प्रभावित नहीं होनी चहिए। उन्होंने आम नागरिकों से भी कहा है कि यदि कहीं भी बसों का नियमित संचालन प्रभावित होता है तो तत्काल उन्हें अथवा आरएम रोडवेज को सूचना दें।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।