निजी चैनल के एंकर की गिरफ्तारी के मामले में एबीवीपी ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला

बरेली। शहर की एबीवीपी महानगर इकाई ने निजी चैनल के एंकर की गिरफ्तारी के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र सरकार का बरेली कॉलेज गेट के सामने पुतला फूंका। महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को एक निजी चैनल के एंकर और संपादक अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने सरकार के इशारे पर बिना वारंट के निजी चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है जो पूरी तरह से गलत है। विभाग सह संयोजक योगेश पंडित ने कहा है कि जिस प्रकार महाराष्ट्र की हिटलर शाही सरकार ने एक निजी चैनल एंकर कि बिना किसी पूर्व सूचना के गिरफ्तारी की है वह लोकतंत्र विरोधी सरकार की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है परिषद के मंत्री गौरव यादव और महानगर छात्रा प्रमुख सपना चौहान ने कहा है कि एक कमजोर राज्य सरकार ने लोकतंत्र के स्तंभ पर हमला किया है जो कि निंदनीय है। पुतला फूंकने वालों मे आकाश, हर्ष अग्रवाल, कमल गुप्ता, अनिकेत शर्मा, रजत प्रताप सिंह, सुमतिा दिव्यांशी, अमन तोमर, प्रतीक मिश्रा, राजन सक्सेना, रंजीत ऋषभ मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।