निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों नें कराया स्वास्थ्य परीक्षण: जांच के साथ तीन दिनों की मिली दवा

वाराणसी/चांदमारी- मीरापुर बसहीं उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में व्यापारीगण तथा स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया । इसके पहले सुबह इस कैम्प का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह नें कहा कि आज के परिवेश में ऐसे परोपकारी आयोजन की आवश्यकता है जिसमें समाज के गरीब,असहाय और निचले तबके के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो पाती है जिससे वे अक्सर वंचित रह जाते हैं । उन्होंने मीरापुर बसहीं उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया । श्री सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर और उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया । इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में कुल 513 लोगों नें अपना कराकर तीन दिन की दवा प्राप्त किया साथ ही 126 लोगों के बीमारियों की जांच के लिए रक्त नमूने भी लिए गये । इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों में डा. अभिषेक राय (हड्डी रोग),डा.सुनील कुमार सिंह (फिजिशियन),डा.नीलिका अम्बेश (स्त्री एवं प्रसूति रोग),डा.प्रीति सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग),डा.बी.के.सिंह (नाक कान गला रोग),डा.महेंद्र यादव (गुदा रोग) तथा डा.अतुल कुमार सिंह (पेट त्वचा एवं जोड़ रोग) के अलावा आयोजक डा.ए.के.सिंह,मीरापुर बसहीं उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान संरक्षक श्री महेश्वर सिंह,संरक्षक श्री राज बहादुर सिंह एवं श्री भोलानाथ जी प्रमुख रूप से शामिल रहे । आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सोनकर ने किया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(विवेक मिश्रा)शिवपुर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।