नशे की हालत में खुद के ऊपर तेल गिराकर आग लगा लेने से युवक की हुई मौत

आजमगढ़- आजमगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित रामपुर गांव के राकेश यादव ने नशे की हालत में आकर खुद के ऊपर तेल गिराकर आग लगा लेने से उसकी मौत हो गयी। मृतक की मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं। मृतक शराब की लत के चलते घर में आये दिन विवाद करता था। 6 महीने पहले मृतक के पिता की मृत्यु हो गई थी। घटना सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की ही है। वहीं दूसरी तरफ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कंधरापुर थाना क्षेत्र के साती गांव निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र बीरबल की मौत हो गयी। वह पेशे से राजगीर का काम करता था। वह सोमवार की देर शाम को घर से बाइक पर सवार होकर किसी निमंत्रण में शामिल होने के लिए अतरौलिया जा रहा था। मृत व्यक्ति के दो पुत्र व दो पुत्री हैं। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोलकाता से कमाकर वापस आ रहे 60 वर्षीय श्यामलाल यादव पुत्र स्वण् खिलाड़ी निवासी सम्मोपुर खालसा थाना रानी की सराय को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास रखे रुपये व सामान लूट कर फरार हो गए। जहर खुरानी का शिकार बने उक्त वृद्ध फूलपुर क्षेत्र के मुड़ियार गांव के पास अचेतावस्था में पड़ा मिला। हालत गंभीर देख स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। रोजी रोटी के लिए कोलकाता शहर में रहता है। वह कोलकाता से कमाकर घर आने के लिए ट्रेन पर सवार होकर शाहगंज रेलवे स्टेशन मंगलवार की सुबह आया। शाहगंज से वह घर आने के लिए चला। रास्ते में जहर खुरानों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोशी की हालत में जहरखुरानों ने उसे मुड़ियार गांव के पास वाहन से नीचे उतार दिए और उसके पास रखे रुपये व सामान लेकर फरार हो गए। सड़क के किनारे उक्त वृद्ध को अचेतावस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने उसे फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। खबर पाकर उक्त वृद्ध के परिजन भी अस्पताल आ गए थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।