नकुड़ व गगोह के 68 बूथों पर कल डाले जायेगे वोट-पोलिंग पार्टियां रवाना

सहारनपुर – जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पी.के.पाण्डेय ने कहा कि वी.वी.पैट की खराबी के चलते इन मतदान केन्द्रों पर दो या दो से अधिक घंटों तक मतदान बाधित रहा था- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुर्नमतदान का निर्णय लिया गया है- सभी मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गयी है- गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 45 बूथो पर तथा नकुड़ विधानसभा के 23 मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान होगा- नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या182 पूर्व माध्यमिक विद्याालय, मध्य भाग कमरा नं0-2, कुतुबपुर, 148- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, काजीपुर, 145-पूर्व माध्यमिक विद्याालय, उत्तरी भाग कमरा नं0-1, अलीपुर, 371- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, लूण्डा, 152- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, गोविन्दपुर, 366- प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी भाग,कमरा नम्बर-2, हरपाली, 276- प्राथमिक विद्यालय , कमरा नम्बर-3, संपला बेगमपुर, 364- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, हरपाल, 153- प्राथमिक विद्यालय भाग-1,कमरा नम्बर-1, सरसोहेडी, 157- डी.सी.जैन इंटर काॅलेज उत्तरी भाग, कमरा नम्बर-3, नगर पालिका परिषद सरसावा, 136- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, चतरसाली, 174- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, कुण्डी, 135- प्राथमिक विद्यालय, उत्तरी भाग, कमरा नम्बर-1, मिर्जापुर, 256- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, दैदनोर, 225- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, रसूलपुर, 325- पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, सहसपुर जट, 326- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, डालामाजरा, 146- पूर्व माध्यमिक विद्यालय दक्षिणी कमरा नम्बर-1, अलीपुरा, 278- प्राथमिक विद्यालय नम्बर-2, कमरा नम्बर-2, साल्हापुर, 240- जनता इंटर काॅलेज, कमरा नम्बर-5 झबीरन, 355- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-4, सिरसला तथा 368- प्राथमिक विद्यालय, दक्षिणी भाग, कमरा नम्बर-2, हरपाल,धौराला शामिल है।
इसी प्रकार गंगोह विधानसभा क्षेत्र की जिन 45 बूथों पर पुर्नमतदान होगा उनमें – 02-प्राथिमक विद्यालय कमरा नम्बर-1, कल्लरेहडी, 04-प्राथमिक पाठशाला,भेगी मजरा, 06- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, चाऊसहसपुरा, 08- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1,बिसलहेडा, 09- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1,शेखपुरा उर्फ खेसपुरा, 17-आदर्श किसान मजदूर जूनियर हाईस्कूल, , सालारपुर, 18-आदर्श किसान मजदूर जूनियर हाईस्कूल, मध्य भाग, सालारपुर, 21- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर, हुसैनपुर, 41- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1,धौलापडा, 42- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, धौलापडा, 55- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, अम्बेहटी, 88-चैधरी निरंजन सिंह इंटर काॅलेज, कमरा नम्बर-2, इस्लामनगर, 93- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, नाई नगली उर्फ माजरी, 97- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, सिंहखेडा, 104- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, सांतौर, 108- प्राथमिक विद्यालय पुराना भवन, पश्चिमी भाग, दैदनौर, 109- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, गुंगी, 114- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, सतसरा, 115- प्राथमिक विद्यालय, माजरा तौफीर, 118- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, सांगाठेडा, 120- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, दक्षिणी भाग, सांगाठेडा, 127- प्राथमिक विद्यालय इलाही बख्श का हाल पूर्वी भाग, गंगोह, 135- हिरोज मैमोरियल हायर सैकेण्डरी स्कूल, कमरा नम्बर-2, नगर पालिका गंगोह, 161- नगर पालिका परिषद सरकारी भवन नम्बर-2, गंगोह,183- प्राथमिक विद्यालय तातारपुर कला, गंगोह, 189-नया पूर्व माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी भाग लखनौती से सटा हुआ, 200- प्राथमिक विद्यालय ऊपरी भाग बडकोला कला, 209- प्राथमिक विद्यालय, शाह अलीपुर उर्फ हमरीपुर, 210- पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैगी नाजर, 212- प्राथमिक विद्यालय दक्षिण का कमरा, बांसदेवा, 213- प्राथमिक विद्यालय, कुण्डा खुर्द, 214- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, कुण्डा कलां, 217- प्राथमिक विद्यालय, कमरा नम्बर-6, कुण्डा कलां, 220- प्राथमिक विद्यालय, कमरा नम्बर-6, ढुलावली, 223- प्राथमिक विद्यालय, कमरा नम्बर-1, कुण्डा कलां, 230- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, उमरपुर, 231- पूर्व प्राथमिक विद्यालय, सिकन्दपुर उर्फ गौसगढ़, 259- पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, झाडवन, 267- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-2, बालू , 277- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, मौ0पुर गुर्जर तथा 288- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1, पूजना शामिल है।
रिपोर्ट :सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।