दीवार के मलबे में दबने से मासूम की हुई मौत

शाहजहांपुर- कटरा थाना क्षेत्र शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। पांच बर्षीय बलिक पर कच्ची दीवार गिर गई और मलबे में दबने उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।कटरा थाना क्षेत्र के गांव रसेवन निवासी बलवीर ने बताया कि उनके भाई महावीर के कोई बेटा नही था। जिसके चलते भाई महावीर ने उनके पांच बर्षीय बेटे सनी को बचपन मे ही गोद ले लिया था। सनी उनके भाई के पास ही रहता था। बलवीर ने बताया कि शनिवार को सनी घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान घर के सामने प्लाट की मिट्टी से जुड़ी बाहरी दीवार भरभरा कर गिर गईं । सनी मलबे में दब गया। ग्रामीणों की मदद से सनी को मलबे से बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थीं। बलवीर ने बताया कि उक्त प्लाट प्रधानपति का था। परीजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परीजनो की तहरीर पर प्रधानपति रामलड़ैते के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

– अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।