दीपावाली पर बीडीए ने दी सौगात, भूखंड, फ्लैट के लिए कराएं पंजीकरण

बरेली। दीपावली पर जो लोग अपने आशियान का सपना देख रहे थे। उनके लिए बीडीए ने दीपावाली के पहले सौगात दी है। बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के भूखंड और फ्लैट के आवंटन के लिए पंजीकरण खोला है। पंजीकरण मंगलवार से होना शुरु हो गया है। बीडीए की महत्तवाकांक्षी आवासीय योजना रामगंगा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर को बेहतर बनाने के लिए बीडीए ने खाका तैयार कर लिया है। इस क्षेत्र में कब्जा पाने के लिए तरस रहे आवंटियों के लिए भी बीडीए कारगर पहल करने जा रहा है। धनतेरस, दीपावली के पर्व को देखते हुए आवास के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति स्कूल, होटल, नर्सिंग होम सहित अन्य व्यवसायिक कार्य करना चाहता है तो उसके लिए भूखंड उपलब्ध है। पर अभी विवादित भूखंडों के आवंटन पर कब्जा नही दिया जाएगा। बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दोनों आवासीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लिए कई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राम गंगानगर और ट्रांसपोर्ट नगर योजना में पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाइयों को व्यापार करने की व्यवस्था की गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में 54 भूखंड और राम गंगानगर में 27 भूखंड का आवंटन किया जाना है। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर 22 भूखंड कामर्शियल है। जहां पर कोई भी व्यक्ति नर्सिंग होम, होटल, स्कूल, धर्म कांटा स्थापित कर सकता है। इसके साथ ही यहां पर सामुदायिक सेंटर भी होगा। विभिन्न सेक्टरों में बांट कर लाटरी सिस्टम से आवंटन किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक तिथि निर्धारित की गई है। जिन भूखंडों का विवाद है, उसके लिए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।ट्रांसपोर्ट नगर में सर्विस सेंटर की स्थापना के लिए भूखंड आवंटित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में बीडीए सड़क, नाला के साथ एसटीपी भी लगाएगा। पेयजल और लाइट की व्यवस्था को नये सिरे बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बीडीए ने आशियान खरीदने वालों को व्हाट्सएप नंबर 9568006707 पर भूखंड के बारे में जानकारी देगा। अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह बीडीए की वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।