एमएलसी शिक्षक चुनाव में किसी ने सादगी तो किसी ने ढोल नगाड़ों के साथ कराया नामांकन

बरेली। विधान परिषद चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही राजनैतिक गलियारों में एमएलसी सीट पर जीत पाने को आंकड़ों की गोटियां बिछानी शुरू हो गई थीं। मंगलवार को भाजपा समेत कई दिग्‍गज प्रत्‍याशियों ने बरेली मुरादाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। कमिश्‍नरी में विधान परिषद प्रत्‍याशी दल बल के साथ नामांकन कराने पहुंचे। भाजपा प्रत्‍याशी हरि सिंह ढिल्‍लो ने मंगलवार को भाजपा नेताओं के साथ नामांकन दाखिल कर दिया। ढिल्‍लो पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं भाजपा ने पहले ही ढिल्‍लो को अपना विधान परिषद प्रत्‍याशी घोषित कर दिया था। पूरी नामांकन प्रक्रिया के दौरान केन्‍द्रीय मंत्री संतोष गंगवाभी मौजूद रहे। केन्‍द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि विधान परिषद चुनावों में भाजपा प्रत्‍याशी की जीत निश्‍चित है। कार्यकर्ता जोर शोर से पार्टी प्रत्‍याशी के पक्ष में प्रचार में जुट गए हैं। कमिश्नरी पर आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने उन्हें गले मिलकर बधाई दी। इसके अलावा पीसी आजाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेंद्र कुमार गंगवार ने अपने समर्थकों के साथ बिना किसी शोर-शराबे के सादगी से कमिश्नरी पहुंचे जहां डॉक्टर राजेंद्र कुमार गंगवार ने एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन कराया। निर्दलीय प्रत्‍याशी डॉ विनय कुमार खंडेलवाल ने भी मंगलवार को नामांकन कराया। अपने दल बल के साथ जुलूस की शक्‍ल में कमिश्‍नरी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। खंडेलवाल ने कहा कि उनका मकसद है कि शिक्षकों की समस्‍याओं का समुचित समाधान हो। कहा कि अगर वह जीतते है तो सरकार के सामने शिक्षकों की समस्याओं को रखेंगे। वेतन दिलाएंगे। वहीं निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में हरेन्‍द्र सिंह ने भी कमिश्‍नरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया। हरेन्‍द्र सिंह पहली बार विधान परिषद चुनावों में उतरे हैं,उन्‍होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर कमिश्‍नरी प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। पूरे प्रांगण को बेरीकेड लगाकर बंद किया गया है वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम वापसी होगी और उसके बाद प्रत्‍याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।