दिन में स्टील लाइट जलने को लेकर दिखाई गंभीरता

•ईओ उमेश कुमार पासी ने बिजली के कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देने के साथ फटकार भी लगाई
•सुबह 6 बजे स्ट्रीट लाइट की बिजली बंद हो जाए इसके उपरांत शाम 6 बजे खंभों की स्टील लाइट चालू होनी चाहिए

•दिन में स्टील लाइट जलती मिली तो वेतन में होगी कटौती-ईओ उमेश

अंबेडकरनगर,ब्यूरो – नगर पंचायत इल्तिफातगंज दिन में जलती हुई स्टील लाइटों को ईओ उमेश कुमार पासी ने गंभीरता से लिया। कर्मचारियों को पंचायत में तलब कर कड़ी फटकार मंगलवार को तलब कर जमकर क्लास लगाते हुए फटकार लगाई। कहां की दिन में लाइट जलती हुई मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नगर पंचायत में मंगलवार को मीडिया के द्वारा दिन में लाइट जलने को लेकर ईओ उमेश कुमार पासी से पूछा गया तो वह फौरन हरकत में आते हुए ,दूरभाष पर कर्मचारियों को तलब कर लिया। फिर क्या था ईओ ने लाइट की व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में जमकर फटकार लगाई। कहां की अगर दिन में लाइट जलती हुई दिखाई दी तो कर्मचारियों की वेतन की कटौती की जाएगी। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार भी किया जाएगा। बताते चलें कि नगर पंचायत इल्तिफातगंज में नगर के चौराहों पर जगह जगह स्टील लाइट लगी हुई है। इसके साथ ही गली-कूचों में भी स्ट्रीट लाइट लगी है। नगर पंचायत की 12 हजार आबादी को रोशनी उपलब्ध कराने के लिए खंभों पर स्ट्रीट लाइट नगर पंचायत के द्वारा लगाई गई है। जिसकी देख रेख के लिए ठेकेदार को सुपुर्द कर दिया गया है। लेकिन ठेकेदारी का जिम्मा उठाने वाले बब्लू नामक ठेकेदार बेलगाम हो चला है। वह दिन में भी लाइट पूरे नगर में जलने देता है। इसे बुझाने को लेकर वह कोई भी ठोस कदम उठाने को नहीं सोचता है। जिसके कारण पूरी नगर पंचायत में दिन- रात नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट खंभों पर जलती रहती है। जिसे नगर पंचायत को महीने का 50 हजार का चूना लग रहा है। यही नहीं ठेकेदार नगर पंचायत की बिजली के सामानों का भी चूना लगा रहा है। इसे लेकर ईओ उमेश कुमार पासी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बिजली के सामानों को ले जाने के बाद रजिस्टर पर अंकित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली के सामान जो खराब होकर वापस आ रहे हैं उसका भी रजिस्टर में लेखा-जोखा रखा जाए।
– अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।