थल सेना का जवान बनकर फेसबुक पर कस्बे के ब्यापारी से ठगी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खुद को थल सेना का जवान बताकर एक शातिर युवक ने फेसबुक पर ब्यापारी से ठगी कर ली। पीड़ित ने फेसबुक पर स्कूटी को देखकर संपर्क किया, तभी वह आरोपित के झांसे में आ गए। आरोपित ने 21 हजार में सौदा तय कर बैंक अकाउंट में पूरी रकम भी डलवा ली। इसके बाद और रुपयों की डिमांड करने लगा। तव पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन न ही साइबर क्राइम थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और न ही क्षेत्र के थाने में हुआ। पीड़ित की तहरीर के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी सुचित अग्रवाल पुत्र विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि फेसबुक पर सचिन कुमार नाम की आईडी से स्कूटी बेचने की एक पोस्ट डाली गई थी। जिस पर पीड़ित द्वारा संपर्क किया गया तो 11 जून को स्कूटी का 21 हजार रूपये में सौदा तय हुआ। आरोपी ने खुद को थल सेना का जवान बताकर व्यापारी को भरोसा दिलाया और व्यापारी ने आरोपी के बैंक अकाउंट में दो बार में 21 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने पैसे ट्रांसफर होने के बाद व्यापारी से और रुपए डालने की डिमांड की। जिस पर व्यापारी ने आरोपी पर शक हुआ तभी व्यापारी ने घर या कार्यालय पर पैसे देने को कहा। तब आरोपी फोन पर टालमटोल करने लगा। पीड़ित के बार-बार फोन करने पर भी गुमराह कर रहा है और न ही स्कूटी दे रहा है। व्यापारी को आरोपी ने आधार कार्ड के जरिए अपना नाम सचिन कुमार 20 चंद्रमनी नगर बुधविहार डेलापीर बताया। साथ ही बह आरोपी बरेली के चाहवाई निवासी विकास सैनी समेत काफी लोगों को यह शातिर ठग चुका है। मगर पुलिस कोई सुराग नही निकाल पाई बल्कि ठगी के शिकार लोगों को उनकी गलती का एहसास कराकर टहला रही है। ठगी का शिकार होने पर व्यापारी की रिपोर्ट न तो थाने और न ही बरेली में बनाये गए साइबर क्राइम थाने में दर्ज की गयी। पीड़ित पुलिस के चक्कर काटकर खुद शांत बैठ गया। अब मामले की शिकायत एडीजी से की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।