बाइक लुटेरे गिरोह का हुआ पर्दाफाश :सर्विलांस पर रख पुलिस कर रही थी गिरोह का पीछा

*4 लूटी हुई बाइक ,315 बोर का देशी कट्टा , 2 कारतूस का खोखा, 4 मोबाइल , चाकू 2 , ए टी एम 3 , मास्टर चाबी का 2 गुच्छा , हुआ बरामद ।

बिहार/मझौलिया – सी एस पी संचालक से लूट का प्रयास व रामनगर बनकट चौक से पकड़ा बेवसाई से लूटी गई बाइक के घटना के बाद मझौलिया पुलिस ने अपराधियो के धरपकड़ के लिए जाल बिछाया इसी क्रम में पुलिस को भनक मिली कि थाना क्षेत्र के सेमरा मदरसा के सैफ अली एक गिरोह चलता है जो कि अन्तराजिये गिरोह है उसका नम्बर सर्बिलांश पर रख कर पुलिस ने जाँच आरम्भ की इसी जाँच क्रम में पुलिस को भनक मिली कि कुछ अपराधी सैफ के साथ बाइक लूटने के लिए सुगौली के तरफ जा रहे है इसकी भनक मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ,गोपालपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी , बानू छापर ओ पी थानाध्यक्ष विकाश कुमार तिवारी , थानाध्यक्ष मनुवा पुल ओ पी निर्भय कुमार , दरोगा उदय कुमार , अब्दुल हाफिज सहित मझौलिया थाना के पुलिस बल
सेमरा पहुंच छापामारी आरंभ कर दी । छापामारी में सेमरा मदरसा निवासी सैफ अली चोरी की गई दो बाइक के साथ पकड़ा गया । वही उसके निशानदेही पर
करगहिया के मिथुन , धनकुटवा गांव के दीपू महतो को पुलिस ने पकड़ी । जाँच क्रम में इन तीनो अपराधियों के पास से 315 बोर का लोडेड कट्टा 2 खोखा ,चाकू 2 , लूटी हुई 4 मोबाइल , ए टी एम 3 , मास्टर चाबी का गुच्छा 2 , पिलाश 1, रॉड 2 की बरामदी हुई । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता की इन अपराधियों पर मझौलिया थाना समेत गोपालपुर थाना, लौरिया थाना , बगहा जिला के नौरंगिया एवं लवकरिया थाना में भी इन अपराधियों पर प्राथिमिकी दर्ज है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके पास से रामनगर बनकट के कपड़ा व्यवसायी से लूटी हुई बाइक भी बरामद हुई है साथ ही लौरिया से लूटी हुई बाइक जिसपर पुलिस का लोगो लगा ये अपराधी घटना का अंजाम देते थे वह भी बरामद कर ली गई है
वही गोपालपुर थाना के घोंघा चौक से लूटी हुई बाइक बरामदगी हुई है वही एक बेतिया से लूटी हुई बाइक भी बरामद की गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह में दर्जनों लोग मिलकर यह काम करते है सभी की पहचान कर ली गई है 15 लोग जो बाइक लूट की घटना दे रहे है उनपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जल्द ही पुलिस इन लोगो को भी पकड़ेंगी इसके लिए छापेमारी जारी है ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।