त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां समय से हो पूरी: एक ही चरण में कराया जायेगा निर्वाचन

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जनपद में एक ही चरण में निर्वाचन कराया जायेगा। उन्होने कहा कि मतदान में एक-एक वोट बहुत की महत्वपूर्ण होता है इसलिए मतदान से संबंधित समस्त कार्यवाही को पारदर्शिता के साथ गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि मतदान से संबंधित किसी भी कार्य में लापरवाहरी न होने पाएं। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक मतदान स्थल पर शौचालय पानी प्रकाश विद्युत आदि मूलभूत सुविधाएं है अथवा नहीं। श्री अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही शस्त्र लाईसेंसों की जांच, असलाह जमा कराना आदि कार्यवाही समय रहते तेजी से कर ली जाएं। उन्होने कहा कि निर्वाचन में कार्य करने वाले कर्मचारियों की आवश्यकता के अनुसार उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने संबंधी समस्त तैयारियां कर ली जाए। उन्होने कहा कि संवेदनशीलता के आधार पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी तथा वेबकास्टिंग का निर्णय लिया जाएगा एवं पर्याप्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जायेगा उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया एक जनपद एक चरण में सम्पन्न कराए जाने में मण्डल के अन्य जनपदों तथा दूसरे मण्डलों से बुलाए जाने वाले कार्मिकों की संख्या एवं उनके आवागमन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये कि क्षेत्र मे रहने वाले निवासियों के बारे में यह जानकारी एकत्र कर लें कि कोई विशेष वर्ग निर्वाचन से वंचित न हो। उन्होने कहा क्षेत्र में कोई प्रभावशाली व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने की स्थिति में न हो। ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें पूर्व में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ हो तो उसके कारणों का पता लगाएं एवं ऐसे मतदान केन्द्र जहां किसी एक प्रत्याशी को 75 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए हों तो उसके कारणों का पता लगाएं। उन्होने कहा ऐसे सभी मतदान केन्द्रों और स्थलों को चिन्हित किया जाए जहां पूर्व के दो निर्वाचनों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने से संबंधित घटना बूथ पर निर्वाचन के दौरान घटित हुई हो। उन्होने कहा कि ऐसे सभी मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जाना अति आवश्यक है जहां किसी भी कारणों से पुर्नमतदान हुआ हो। उन्होने कहा ऐसे मतदाताओं का भी पता लगाया जाए जो किसी कारण से मतदाता सूची में सम्मिलित न हुए हों अथवा उनका नाम एक से अधिक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची मे दर्ज हो। उन्होने मतदान केन्द्र के क्षेत्र में पूर्व मे हई किसी भी साम्प्रदायिक घटना तथा उसका निर्वाचन से सम्बन्ध का पता लगाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री एस0बी0सिंह, पुलिस अधीक्षक, नगर विनीत भटनागर, पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री प्रेमचन्द, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नकुड श्री हिमांशु नागपाल, उपजिलाधिकारी सदर श्री अनिल कुमार सिंह उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बेहट श्री दीप्ति देव यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय श्री मनोज कुमार तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी मौजूद थेे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।