त्योहारों में बाधा डालने बालों के खिलाफ होगी कार्यवाही:दिव्या मित्तल

*त्योहार सकुशल संपन्न हो इसको लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

*तीनों उप जिलाधिकारी तथा तीनों तहसीलदार बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट

संत कबीर नगर – आगामी त्यौहार दुर्गा नवमी दशहरा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तथा 12 वफात को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला अधिकारी दिव्या मित्तलव पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई,
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कहा गया कि त्योहार के दौरान संभावित और कुछ अराजक तत्व शांति में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं इसलिए उनको चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया जाए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा जिलाधिकारी को पूर्ण तरीके से आश्वस्त करते हुए बताया गया कि आगामी त्योहारों में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ऐसी सूरत में पुलिस प्रशासन उनके ऊपर पैनी नजर जमाए हुए हैं कहीं से भी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर उन्हें समय से पहले नजरबंद कर लिया जाएगा, इस संबंध में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट ओं को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने सेक्टर की निगरानी करते रहे कहीं से भी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें, जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों पर मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए जिससे कोई अप्रिय घटना ना होने पाए त्योहारों के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें,
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , जिलाधिकारी धनघटा उप जिलाधिकारी मेहदावल उप जिलाधिकारी सदर खलीलाबाद तथा तीनों तहसीलों के तहसीलदार मौजूद रहे ,और त्योहारों को सकुशल निपटाए जाने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा इन्हीं लोगों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।