तेज आवाज वाली बाइक चलाने वाले हो जाएं सावधान:वायु और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना

*प्रेशर हॉर्न बजाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई- एसपी ट्रैफिक

गोरखपुर। वायु व ध्वनि प्रदूषण तथा प्रेशर हॉर्न को रुकने के लिए दो दिवसीय चलाए जा रहे विशेष अभियान को क्षेत्रवार भी चलाया जाएगा प्रतिदिन अभियान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर ध्वनि व वायु प्रदूषण से आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उस पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने टीआई सुनील कुमार सिन्हाल अख्तियार अहमद अंसारी विनोद कुमार सहित अन्य ट्रैफिक जवानों के साथ पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर वायु व ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए कड़ा संदेश दिया श्री गौतम ने बताया कि वायु व ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस प्रेशर हॉर्न और धुआं उगल रहे वाहनों की निगरानी करनी शुरू कर दी है। वहीं ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को ऐसे वाहनों की मौके पर ही धरपकड़ कर चालान करने का निर्देश दिया। टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन चालक प्रेशर हॉर्न लगाकर नहीं चल सकेंगे कुछ वाहन चालक अपने वाहनों में भोंपू जैसे हार्न अलग से लगवा लेते हैं जिससे आम जनमानस को चिड़चिड़ापन स्वास्थ समस्याएं आती हैं उन वाहन चालको पर कार्यवाही तत्काल करे जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
ऑटो रिक्शा अतिरिक्त ध्वनि या वायु प्रदूषण कर रहे हैं उन पर ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ 207 मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन कार्रवाई की जायेगी ऑटो या फोर व्हीलर में अलग से बम्फर लगाए हुए पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कार्यवाही करें क्षेत्रवार प्रतिदिन अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।