देश को आगे बढ़ाने मे सहयोग दे रही है मातृशक्ति- सूर्य प्रताप शाही

सहारनपुर/नागल- कस्बे के खण्ड विकास परिसर मे स्वयं सहायता समूह व आंगनबाडी कार्यकत्रियों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर माँ सरस्वती के चरणो मे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम मे शहीद स्तम्भ को नमन कर महिलाओ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए कृषि, कृषि अनुसंधान विकास मंत्री व जिला प्रभारी श्री सूर्य प्रताप शाही ने महिला शक्ति की बात करते हुए कहा कि मातृशक्ति देश को आगे बढ़ाने मे अपना सहयोग दे रही है, उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर भेदभाव करने व मानदेय में बंदरबाट कर भृष्टाचार का आरोप लगाते हुए सभी से सहजन का पेड लगाने की अपील की।
कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम व जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने विचार रखते हुए कहा कि उनकी सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर चल रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पपिन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र चौधरी व बीडीओ विजय तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ डॉ० अनिता सोनकर व जेई सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान एसई विधुत असलम हुसैन, एसडीओ विधुत सुंदर पाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० विकास पाल, थाना प्रभारी बीनू सिंह, पवन त्यागी, सतेंद्र वैदिक, एडीओ उपेंद्र कुमार, सहेंद्र कश्यप, केके श्रीवास्तव, प्रवींण शर्मा, नैनसिंह सैनी, नेत्रपाल, अनिल शर्मा, मनोज उपाध्याय, कपिल डावर, रामकुमार प्रधान, मनोज प्रधान, प्रणव चौधरी, प्रताप सिंह, नाजिया, उषा उपाध्याय, श्रीमती सारिका वालिया, श्रीमती रजनी राणा, श्रीमती राकेश सहल, श्रीमती सीमा, श्रीमती सुधा सैनी, मोहिनी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती सुकरमा समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

– एसडी गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।