तेंदूखेड़ा नगर परिषद दिखा रहा स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा

मध्यप्रदेश/तेंदूखेड़ा – नगर परिषद कैसे स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा बता रहा इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है ।
एक तरफ तो शासन समूचे भारत में स्वच्छता अभियान चला रहा है वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के आला अधिकरियों की रोड के किनारे पड़े कचरे की तरफ कभी नजर ही नहीं जाती है ।
नगर के बस स्टेंड में बना यात्री प्रतीक्षालय भी खंडहर स्थिति में तब्दील हो गया वहीं प्रतीक्षालय के पीछे बने कॉंप्लेक्स के सामने मछली बजार लगता है ।
जिससे राहगीरों व बस के यात्रियों को वहां से आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पडता है।
कई दिनों से फूटी पड़ी पाइप लाइन जिम्मेदार है मौन:-
जल है तो जीवन है, हम यह बात बचपन से ही सुनते आ रहे है लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जो इस बात को समझ पाते है की पानी हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है. पानी की अहमियत हमें तब पता चलती है जब पानी की बहुत किल्लत होती है.
लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे विश्व में हर साल World Water Day भी मनाया जाता है ।
हमें पानी की कीमत को पहचान कर पानी का संरक्षण करना चाहिए और पानी का कम उपयोग करना चाहिए।
एक तरफ ‘ ‘ जल है तो हम है और जल है तो कल है’ ‘ जैसे नारे देकर लोगों को पानी बचाने के लिये जागरूक किया जाता है वहीं दूसरी तरफ नगर तेंदूखेड़ा में
में पी डब्ल्यू डी ऑफिस के के पास कई दिनों से पाइप लाइन फूटी पड़ी है जिससे रोज सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है ।
रोज उसी पाइप लाइन से वार्ड में पानी भी सप्लाई किया जा रहा है
और तो और सप्लाई करने का वॉल भी वहीं लगा है जहां से परिषद का कर्मचारी पानी की सप्लाई को आगे भेजता है वहीं निरंतर पानी का स्त्राव हो रहा है फिर भी जिम्मेदार अपनी आंखों में पट्टी बांधे हुये हैं ।
– विशाल रजक दमोह,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।