तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी ने सीमा क्षेत्र के गांव में लगवाए सोलर लाइट व हैंडपंप

लखीमपुर खीरी-तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत श्री मुकेश कुमार कमांडेंट के तत्वाधान में तृतीय वाहिनी के सीमा क्षेत्र चंदन चौकी से लेकर तिकोनिया के ककरोला तक के गांव में 19 सोलर लाइट वह 5 हैंडपंप लगवाएं जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रूपय है।एसएसबी के कमांडेंट श्री मुकेश कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है जिस में सामाजिक चेतना अभियान,मुफ्त चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर तथा सीमा क्षेत्र के युवाओं को विकास में आगे लाने के लिए खेल प्रतियोगिता,शैक्षणिक भ्रमण जैसे कई कार्यक्रम करवाती है।जिसमें सीमा क्षेत्र के लोगों तथा बच्चों का मनोबल बढ़े और वह समाज के विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर देश की उन्नति में विकास कार्य करें इसी उद्देश्य के अंतर्गत सीमा क्षेत्र के गांव जहां बिजली पानी का अभाव है वहां 19 सोलर लाइट व 5 हैंड पंप लगवाय जा रहे हैं जिससे वहां रह रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े और सीमा क्षेत्र के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़े।बल के द्वितीय कमान अधिकारी श्री एच के गुप्ता ने सीमावर्ती गांव में लगवाए गए सोलर लाइट तथा हैंड पंप का उद्घाटन किया । जिसे पाकर वहां के लोगों के चेहरे खिल गए तथा उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में एस एस बी सदैव हमारे समाज विकास तथा भलाई का कार्य लगातार कर रही है। इसलिए हम सभी एस एस बी के आभारी हैं और अपने सीमा के जवानों का कदम कदम पर साथ देंगे तथा उनके मनोबल को बढ़ाएं रखेंगे।साथ ही बल के द्वितीय कमान अधिकारी श्री एच के गुप्ता ने भारत समन्वय बैठक की जिसमें भारत तथा नेपाल के अधिकारी गण शामिल थे।जिसमें भारत नेपाल से संबंधित तस्करी,मानव तस्करी,पिलर निर्माण तथा असूचनाओं के आदान-प्रदान के ऊपर गहन चर्चा हुई।इस मौके पर सीमा चौकियों के अधीनस्थ अधिकारी व जवान तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।