तीन सौ बेड कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण

बरेली। 300 बेड को कोविड अस्पताल डेढ़ माह की कवायद के बाद बुधवार को शुरू हो जाएगा। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी अस्पतालों का मुख्यमंत्री लोकार्पण होगा। सभी जिलों को अस्पताल की सुविधाएं बताने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया। लोकार्पण के बाद अस्पताल में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रदेश में कई जिलों में कोविड अस्पताल बनाया गया है। जिले मे तीन सौ बेड अस्पताल को कोविड हास्पिटल का रूप दिया गया है। अस्पताल के सीएमएस डा. वागीश वैश्य ने बताया कि मंगलवार को पूरा दिन अस्पताल में तैयारियों की अंतिम रूप देने की कवायद चलती रही। अस्पताल का लोकार्पण होने के बाद कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। आईसीयू तैयार हो गया है। डाक्टरों की टीम भी आ गई है और पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है। एडी हेल्थ डा. जावेद हयात ने अस्पताल में तैयारियों की जानकारी ली। अस्पताल में मंडल के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।